रुद्रप्रयाग। क्षेत्रीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न आयु वर्ग में कबड्डी एवं खो-खो के मुकाबले खेले गये। ब्लक क्रीड़ा समन्वयक शिव सिंह नेगी ने बताया कि खेल मैदान अगस्त्यमुनि में आयोजित क्षेत्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बुधवार को अण्डर 19 बालक वर्ग में चन्द्रापुरी ने पीड़ा धनपुर को हराया। अन्य मैचों में बसुकेदार ने चोपता को, पठालीधार ने काठगी को गणेशनगर ने भीरी को तथा मणिपुर ने मयकोटी को हराकर अगले दोर में प्रवेश किया। वहीं अण्डर 19 बालिका वर्ग के फाइनल में पठालीधार ने कोइगी को हराकर विजेता बनने का सौभाग्य पाया। कारेठगी को उपविजेता से ही सन्तोष करना पड़ा। अण्डर 17 बालिका वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में क्यार्क बरसूड़ी ने एपीएस जवाहरनगर को हराया जबकि अनूप मेमोरियल तिलवाड़ा ने राइका टैंटी को हराया। अण्डर 14 बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में बसुकेदार ने द्वारीधार को तथा कोठगी ने सरस्वती विद्या मन्दिर को हराया। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में विपिन रावत, यामीन सिद्घिकी, नवेन्दु रावत, योगम्बर कण्डारी, भजन रौतेला, अंकित रौथाण, कुलदीप, भानु रावत, नागेन्द्र कण्डारी, ईश्वर शुक्ला, रीना बागड़ी, मीना बिष्ट, पद्मा नेगी, सीमा बुटोला सहित कई व्यायाम शिक्षक रहे।