भाजपाइयों ने अंकिता को श्रद्घांजलि दी
नई टिहरी। में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी को श्रद्घांजलि देते हुये उसके चित्र पर पुष्प चढ़कर दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने हत्याकांड के आरोपियों का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग की है। मंडलाध्यक्ष संदीप रावत ने कहा कि अंकिता की हत्या करने वाले सभी आरोपियों को फंसी की सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की बर्बरता किसी के साथ न हो। कहा देवभूमि में ऐसी घटनाओं का घटित होना सोचनी विषय है। श्रद्घांजलि देने वालों में पूर्व राज्य मंत्री अतर सिंह तोमर, ड़ प्रमोद उनियाल, मनोज नकोटी, विक्रम चौहान, दर्मियान सिंह सजवाण, सुमित रावत, जयेंद्र रावत, ष्णा कोठारी अक्षत विजल्वाण, अनुज डबराल, राजदीप पुंडीर आदि मौजूद थे।