सरस्वती मंदिर का निर्माण करेगी पूर्वांचल बिहार महासभा
हरिद्वार। पूर्वांचल बिहार महासभा जल्द सरस्वती मंदिर का निर्माण करेगा। गुरुवार को निर्मल छावनी में आयोजित बैठक में इस मामले में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।बैठक में सर्वसम्मति से शशि भूषण पांडे को प्रदेश अध्यक्ष, विमला पांडे को महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। बिहार महासभा पूर्वांचल के लोग फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। बैठक में चंद्रकांत पांडे ने बताया कि महासभा पिछले कई वर्षों से सरस्वती मंदिर निर्माण की मांग करती आ रहे हैं। बैठक में सरस्वती मंदिर का निर्माण पर सर्व समिति से पारित प्रस्ताव के बाद मंदिर का निर्माण जल्द शुरू कराया जाएगा। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण पांडे व विमला पांडे ने कहा कि महासभा के पदाधिकारी जल्द कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मुलाकात कर पूर्वांचल घाट बनाने का एक प्रस्ताव उन्हें सौंपेंगे। बैठक में जल्दी प्रदेश, जिला व वार्ड कार्यकारिणी बनाने का निर्णय लिया। बैठक में आगामी 2 अक्तूबर को हरिद्वार में पूर्वांचल बिहार महासभा का भव्य सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। दिनेश पांडे ने कहा कि भविष्य में पूर्वांचल बिहार महासभा के लिए एक धर्मशाला बनवाने की रणनीति पर भी विचार किया जाएगा। हरिद्वार में सभी पूर्वांचल बिहार के लोगों को संगठन से जोड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया। संरक्षक विकास तिवारी व वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि जल्द ही हरिद्वार विधानसभा में युवा विंग महिला विंग का भी जल्द गठन किया जाएगा। बैठक में संतोष पांडे, मनोज पांडे, गर्गी राई, कौशल पांडे, अजीत कुमार, सुरेंद्र मिश्रा, इष्ट देव, सोनी, धर्मेंद्र पांडे, मनीष कुमार, प्रदीप सिंह, शैलेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, अनिरुद्ध पांडे, अजय पांडे, राहुल कुमार, चंदन पांडे, अनिल पांडे आदि शामिल रहे।