रानीखेत स्व़ सोबन सिंह बिष्ट स्मृति स्नूकर प्रतियोगिता शुरू
अल्मोड़ा। नगर में स्व़ सोबन सिंह बिष्ट (मास्साब) एवं स्व़ अन्नापूर्णा बिष्ट स्मृति स्नूकर प्रतियोगिता शुरू हुई। सदर बाजार स्थित जगाती बिलियर्ड्स में आयोजित स्नूकर प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि ब्लक प्रमुख हीरा रावत ने उद्घाटन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला हरीश सिंह फर्त्याल और भुवन चंद्र साह के मध्य खेला गया, जिसमें हरीश फर्त्याल दो फ्रेमों से विजय प्राप्त की। दूसरे मैच में सोनू कैड़ा ने अंकित साह तथा तीसरे मुकाबले में मोहित साह ने सौरभ बिष्ट को पराजित किया। आयोजक महेंद्र सिंह बिष्ट, कुलदीप कुमार व जीतन जयाल ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 47 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के विजेता को 10 हजार, उपविजेता को पांच हजार नकद पुरस्कारों के साथ आकर्षक ट्रफियां प्रदान की जाएंगी।