मेडिकल कलेज की ओटी शुरू
रुद्रपुर। रुद्रपुर के मेडिकल कलेज की व्यवस्थाएं अब पटरी पर आने लगी हैं। मंगलवार से ओटी शुरू होने के बाद लीवर का पहला आपॅरेशन किया गया। दो दिन पहले जेएलएन में मरीज ग्रसित था, उसका मेडिकल कलेज में अपरेशन किया गया। लंबे समय से मेडिकल कलेज में स्टाफ की कमी सता रही थी। इसके साथ ही स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति भी नहीं हुई थी। हफ्ता भर पहले प्राचार्य की तैनाती के बाद से व्यवस्थाएं पटरी पर आने लगी हैं। खासबात यह है मंगलवार से ओटी शुरू हो चुकी है और यहां पर लीवर से संबंधित एक सफलतम अपरेशन किया गया है। प्राचार्य ड़क केदार सिंह शाही ने कहा एक मरीज मनोज सिंह धामी पुत्र पूरन सिंह धामी निवासी खटीमा मच्छीझाल का रहने वाला है। यह दो दिन पहले हल्द्वानी एसटीएच में भर्ती था, जिसको दो दिन बाद दिल्ली एम्स में रेफर कर दिया था, लेकिन डक्टरों से सलाह लेने के बाद मरीज के पिता पूरन सिंह ने उनसे संपर्क साधा और फिर वह दिल्ली न जाकर यहां ले आए। मरीज जेएएलएन में भर्ती हुआ, जहां मंगलवार को मेडिकल कलेज रुद्रपुर में करीब 12 से ढाई बजे तक उसका अपरेशन चला। बताया इस केस में लीवर के अंदर एक कीड़ा चला गया था, जिसने अंडे दे दिए थे और यह अत्याधिक बड़ा होता चला गया। नतीजा यह हुआ कि कीड़े ने लीवर फाड़ दिया था। उन्होंने कहा एक घंटे के अपरेशन के बाद युवक को होश आ गया और अब वह काफी बेहतर महसूस कर रहा है। कहा रुद्रपुर का यह पहला सफलतम अपरेशन था जो मेडिकल कलेज में किया गया।