स्वतंत्रता सेनानी का गांव सड़क से जोड़ने को काबिना मंत्री को दिया ज्ञापन
बागेश्वर। पालड़ीछीना, करालापालड़ी, चनोली, लूरी, करासमाफी, जैन करास, कंगाड़छीना तक मोटर मार्ग का निर्माण पूरा करने की मांग तेज हो गई है। ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को ज्ञापन सौंपा। स्वतंत्रता संग्राम सेनान स्व़ महेंद्र सिंह करायत के पुत्र फते सिंह करायत के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री को ज्ञापन सौंपा। कहा कि दस किमी सड़क स्वीत है। सात किमी तक पहाड़ कटान हुआ है। एक से दो किमी में डामरीकरण हो रहा है। किमी सात तक डामीरकण की घोषणा सीएम ने की है। आठ से 10 किमी के अंतर्गत जैन करास गांव तक सड़क बननी है। यहां अनुसूचित बस्ती है। सड़क बनने से उन्हें सुविधा मिल सकेगी। दस किमी से आगे ढाघ्ई किमी की स्वीति मिली है। जिसका विभाग ने सर्वेक्षण शुरू नहीं किया है। उन्होंने सड़क का निर्माण पूरा कराने की मांग की। इधर मंत्री ने कहा कि जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।