जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : श्रीनगर शहर में दशहरा के पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने हेतु श्रीनगर के व्यापारियों एवं रामलीला कमेटी के सदस्यों के साथ कोतवाली श्रीनगर में सीओ श्रीनगर एसडी नौटियाल ने बैठक ली। जबकि दशहरा पर्व को देखते हुए शहर के बीच वाहनों की आवाजाही बंद करने के साथ ही पार्क किये गये वाहनों को हटाने की अपील की गई। उन्होंने जनता से दशहरा पर्व पर शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील की। इस मौके पर व्यापारियों ने भी शहर में तंग सड़कों को देखते हुए रामलीला मैदान तक आने वाले मार्ग पर बेहतर पुलिस व्यवस्था बनाने की मांग रखी। इस मौके पर कोतवाल हरिओम राज चौहान, व्यापार संघ के अध्यक्ष दिनेश असवाल, दीपक उनियाल, देवेन्द्र मणि मिश्रा, अरूण बडोनी, ओम प्रकाश गोदियाल आदि मौजूद थे।