जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : श्रीनगर में विगत 16 दिनों से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का शारदाघाट, हनुमान मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाने के बाद संपंन हो गया। शहर में चलाये गये अभियान पर स्थानीय लोगों ने सराहना की। उन्होंने कहा कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों को गंदा नहीं करेंगे। एसडीएम श्रीनगर अजयवीर सिंह ने सफाई अभियान में शामिल सभी लोगों का आभार प्रकट किया।
स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एम्बेंसडर डॉ. बीपी नैथानी, तहसील प्रशासन, नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में चले अभियान के दौरान शहर के हर गली-मोहल्लों एवं सार्वजनिक स्थलों में सफाई अभियान चलाया गया। इसके साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाये जाने की अपील की। डॉ. नैथानी ने कहा कि एसडीएम श्रीनगर के दिशा-निर्देश पर शहर में स्वच्छता पखवाड़ा बेहतर ढ़ग से संपंन हुआ। आगे भी इस तरह का अभियान जारी रखा जायेगा। इस मौके पर एडीएम पौड़ी नीलागिरी, सफाई निरीक्षक नगर निगम शशि पंवार, मंजू नैथानी, डॉ. गरिमा नैथानी सहित पर्यावरण मित्र मौजूद रहे।