कर्णप्रयाग के जखेड़ में हाईवे बदहाल
चमोली। नैनीताल हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास जखेड़ में एनएच बदहाल है। हालात यह है कि यहां कई छोटी गाड़ियों के चेंबर टूट रहे हैं। लेकिन विभाग यहां पर सड़क की वैकल्पिक रूप से मरम्मत भी नहीं करा पा रहा है। ऐसे में यहां लोगों में नाराजगी बनी है। गढ़वाल को कुमाऊं के बागेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत यहां तक उच्च न्यायालय नैनीताल और अन्य शहरों से जोड़ने वाला हाईवे जखेड़ में लंबे समय से बदहाल बना है। यहां सड़क लगातार धंस रही है। माना जा रहा है कि पिंडर नदी के कटाव के चलते जखेड़ में करीब पचास मीटर से अधिक हिस्सा धंस रहा है। हालात यह है कि सड़क धंसने से छोटी गाड़ियों के लिए मुसीबत बन रहा है। यही नहीं आस पास बनी बस्ती के लिए भी सड़क धंसने से समस्या हो रही है। स्थानीय निवासी पुष्कर जखेड़ा सहित अन्य ने कहा कि भूधंसाव सड़क सहित बस्ती के लिए भी खतरा बन रहा है। समय पर इस क्षेत्र का ट्रीटमेंट किया जाना चाहिए। वहीं एनएच रुद्रप्रयाग के अवर अभियंता डीएस चौहान का कहना है कि जखेड़ में भूधंसाव हो रहा है। जिसके स्थायी ट्रीटमेंट के लिए भूगर्भीय सर्वे एवं अन्य कार्रवाई की जानी है। जबकि धंसे हुए भाग में लोड न बढ़े इसलिए फिलिंग करना भी जोखिम भरा है। जल्द ही अन्य वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जाएगा।