पेंशन और वेतन को लेकर निकाय कर्मचारी आंदोलन करेंगे
नैनीताल। नगर निकाय कर्मचारियों ने पेंशन समेत वेतन की मांग को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के नाम ज्ञापन भेजकर 11 अक्तूबर तक पालिका के सभी कर्मचारियों को वेतन और पेंशन देने की मांग की है। शुक्रवार को पालिका सभागार में हुई बैठक के दौरान नगर निकाय कर्मचारी संगठन सचिव रितेश कपिल ने कहा कि पूर्व में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने सभी कर्मचारियों का समय पर वेतन देने और रिटायर्ड कर्मचारियों को नियमित रूप से पेंशन देने का आश्वासन दिया था, लेकिन आश्वासन के बावजूद भी कर्मचारियों को समय पर पेंशन और वेतन नहीं दिया जा रहा। जिससे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है। इसके विरोध में आगामी 11 अक्तूबर को कार्य बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष मोहन चिलावल, हंसादत्त बहुगुणा, सुनील खोलिया, साजिद अली, हेमंत वाल्मीकि, शिवराज सिंह नेगी, गोविंद रावत, नरेंद्र रावत, ईश्वर बहुगुणा, कुंवर, नंदन, हेम चंद्र पंत, गिरीश चंद्र, राजेंद्र उप्रेती, हिमांशु चंद्रा आदि रहे।