सिमड़ी में तीसरे दिन भी चला सर्च ऑपरेशन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड बीरोंखाल के सिमड़ी बस दुर्घटना के तीसरे दिन भी थाना धुमाकोट पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व प्रशासन द्वारा लोगों की खोजबीन के लिए घटनास्थल के आसपास और पूर्वी नयार नदी तक सर्च ऑपरेशन चलाया हैं।
थाना धुमाकोट प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि मंगलवार को लालढ़ाग कोटद्वार से कांडा तल्ला जा रही बरातियों की बस सिमड़ी के समीप दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी जिसमें 33 लोगों की मौत हो गई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व प्रशासन द्वारा गुरुवार को दुर्घटना स्थल के आसपास की जगह पर सर्च ऑपरेशन चलाकर लोगों की ढूंढ खोज की लेकिन कोई भी मृत और जीवित व्यक्ति नहीं मिला हैं। बता दें कि मंगलवार देर सांय को सिमड़ी के समीप बारातियों की बस गहरी खाई में गिर गई थी। बुधवार को भी पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, राजस्व प्रशासन द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया था। दुर्घटना में 33 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 19 लोग घायल हो गये थे।