रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग स्थित गुलाबराय (भाणाधार) में योग शिविर का विधिवत शुभारंभ हो गया। इस मौके पर स्थानीय लोगों को स्वस्थ रहने के उपाय बताए जा रहे हैं साथ ही विभिन्न आसान, योग एवं प्राणायाम की जानकारी दी जा रही है। योग प्रशिक्षक हरि सिंह पंवार, सचिदानंद नौटियाल, राजेंद्र प्रसाद पोखरियाल ने संयुक्त रूप से बताया कि शिविर प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 6रू30 बजे तक संचालित किया जा रहा है। इसमें लोग दूर दूर से प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने नगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर योग शिविर में प्रतिभाग करने का आह्वान किया है।