जीएनटीआई मैदान में सजेगा पटाखा बाजार
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : कोतवाली परिसर में पुलिस क्षेत्राधिकारी श्रीनगर एसडी नौटियाल की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र के सभी व्यापारियों एवं पटाखा व्यापारियों के साथ आगामी दीपावली व त्योहारों को लेकर कोतवाली पुलिस ने बैठक आहुत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष भी पटाखा मार्केट पूर्व की भांति जीएनटीआई मैदान स्थित टैक्सी स्टैंड स्थल पर ही लगेगा। बैठक में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी व फायर सर्विस के अधिकारी, कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
बैठक में करवाचौथ त्योहार को देखते हुए आज गुरूवार को चौपहिया वाहनों का प्रवेश गणेश बाजार, वीर चंद्र सिंह गडवाली मार्केट और काला रोड तथा सब्जी मंडी में निषेध किया गया है। सिर्फ दुपहिया वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। स्थानीय व्यापारियों के लोडर वाहनों को सुबह के समय 10 बजे तक ही बाजार क्षेत्र में आने की अनुमति रहेगी। पटाखा मार्केट लगने के दौरान टैक्सी पार्किंग के लिए जीआईटीआई, आवास विकास में स्थान निर्धारित किया जाएगा। बैठक में व्यापार सभा अध्यक्ष दिनेश असवाल, जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, जयदेव सडाना, राजेंद्र बड़थ्वाल, अमित, कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान आदि मौजूद रहे।