करदाता पर भरोसा और ईमानदार करदाताओं का सम्मान होना जरूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। आयकर विभाग की ओर से रोडमैप फॉर रोलिंग आउट द फेसलेस असेस्मेंट स्कीम एण्ड टैक्सपेयर्स चार्टर विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश पश्चिम एवं उत्तराखण्ड परिक्षेत्र कानुपर के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त अजय दास मेहरोत्रा ने संरक्षात्मक सुधार के बारे में जानकारी दी।
कोटद्वार आयकर अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि वेबीनार में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त अजय दास मेहरोत्रा ने कहा कि करदाता पर भरोसा, कर व्यवस्था में पारदर्शिता, ईमानदार करदाताओं का सम्मान होना जरूरी है। कारदाता और अधिकारी के बीच बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के इलेक्ट्रानिक माध्यमों से संकटविहीन कर निर्धारण किया जायेगा। केन्द्रीयकृत इकाई से इलेक्ट्रानिक माध्यम से नोटिस जारी, क्रम रहित एवं संयोगिक तरीके से कर निर्धारण इकाईयों को मामलों का वितरण, मामलों को आकलन इकाई, सत्यापन इकाई, समीक्षा इकाई के माध्यम से समवर्ती क्षेत्राधिकार के तहत एक समूह आधारित मूल्यांकन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय इकाई को करदाता और विभाग के बीच में सम्पर्क का एक मात्र मंच के रूप में स्थापित किया जायेगा। साथ ही कर निर्धारण में उच्च तकनीकी का प्रयोग, सरकार द्वारा समय-समय पर कर प्रणाली एवं कर दर में सुधार किया जायेगा। इस अवसर पर वेद प्रकाश उप आयकर आयुक्त ने करदाता संहिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि करदाता को त्वरित, विनम्र एवं व्यवसायिक सहायता प्रदान की जायेगी। हर करदाता को ईमानदार माना जायेगा जब कि कि अन्यथा विश्वास करने का कोई कारण न हो। निष्पक्षता के साथ निष्पक्ष प्रणाली और समयबद्ध तरीके से कर मुद्दों का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कर दाताओं से सही रिर्कार्ड रखने, उसके दाखिल करने और समय पर कानून के अनुसार कर का भुगतान करने की अपील की है। इस मौके पर विपिन बिहारी सिंह मुख्य आयकर आयुक्त देहरादून, डॉ. अमर वीर सिंह प्रधान आयकर आयुक्त प्रथम कानपुर, दीपक कोठारी कोठारी प्रोडक्टस कानुपर, नीरज गुप्ता प्रबंध निदेशक एमकेयू लिमिटेड/अध्यक्ष सीआईआइ कानपुर जोन, महेश चन्द्र जैन निदेशक पीबी सोसाइटी ज्वैलर्स, अतुल मेहरा सीआईआई दुग्ध एवं सम्बद्ध क्षेत्र संगठन, डॉ. अतुल कपूर एमडी रीजेंसी हास्पिटल कानुपर आदि उपस्थित थे।