पाटी शिविर में 29 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए
चम्पावत। पाटी ब्लक में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में में 25 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए गए। जबकि 75 दिव्यांगों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दिव्यांगों को बाद में उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। शुक्रवार को पाटी ब्लक परिसर में लगाए गए शिविर का शुभारंभ ब्लक प्रमुख सुमनलता ने किया। समाज कल्याण विभाग ने भारतीय त्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर के सहयोग से शिविर लगाया। जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि शिविर में 29 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए गए। इन सभी के यूडीआईडी कार्ड भी बनाए गए। 75 दिव्यांगों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। एसीएमओ ड़इंद्रजीत पांडेय, ड़वीके जोशी, ड़दीप्ति जोशी और ड़गुरुसरन ने उपचार किया। आयोजन में दीपक गहतोड़ी, सुनील भट्ट, बसंत कुमार और द्वारिका शर्मा ने सहयोग दिया।