आत्मदाह को कलेज की छत पर चढ़े छात्र नेता, मचा हड़कंप
पिथौरागढ़। धारचूला। बलुवाकोट में आठ सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत छात्र नेताओं ने आत्मदाह करने का निर्णय लिया है। शनिवार को छात्रसंघ अध्यक्ष सागर बिष्ट सहित तीन छात्र महाविद्यालय की छत में चढ़ गए। इससे महाविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। छात्रसंघ का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं, लेकिन उनकी सुध नहीं ली जा रही है। वहीं सूचना मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं।