प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
हरिद्वार। प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू करते हुए शनिवार को भगत सिंह चौक से दुर्गा चौक तक सड़क के दोनों और किए गए अतिक्रमण को हटा दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरू किए गए अतिक्रमण अभियान के दौरान लोनिवि, नगर निगम, एचआरडीए व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। भारी पुलिस बल की मौजूद्गी में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान का कई स्थानों पर विरोध भी हुआ। लेकिन पुलिस की मौजूद्गी के चलते अतिक्रमाणकारियों की एक ना चली। अभियान में शामिल अधिकारियों ने दोबारा अतिक्रमण करने पर मुकद्मा दर्ज करने की चेतावनी भी दी। एडीएम पीएल शाह ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को पूर्व में ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गयी थी। इसके बावजूद जब लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने पर संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस को मुकद्मा दर्ज करने निर्देश भी दिए गए हैं। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।