पटाखा व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: आबादी क्षेत्र से पटाखे की होल सेल दुकानों को बाहर शिफ्ट करने और होल सेल दुकानों से पटाखों को रिटेल पर नहीं बेचने की मांग को लेकर शहर के पटाखा फुटकर व्यापारियों ने तहसील में प्रदर्शन किया। इस मौके पर व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि कोटद्वार बाजार में आबादी के बीच स्थित बड़ी दुकानों को दीपावली के अवसर पर पटाखों की होल सेल बिक्री के लाइसेंस जारी किए जाते हैं। कुछ पुराने व्यापारियों की दुकानें और गोदाम भी घनी आबादी के बीच स्थित हैं, ये दुकानदार होल सेल के लाइसेंस पर रिटेल में भी पटाखे बेचते हैं। वहीं फुटकर व्यापारियों को शहर से दूर दुकान लगाने पर मजबूर किया जा रहा है, जो रिटेल व्यापारियों के हित में नहीं है। ज्ञापन में उपजिलाधिकारी से होल सेल की दुकानों को भी आबादी से बाहर शिफ्ट करने और होल सेल व्यापारी के अपनी दुकान से रिटेल पर पटाखा बेचने पर चालान करने की मांग की गई है। प्रदर्शनकारियों में राधेश्याम भाटिया, हिमांशु भाटिया, जगदीप भाटिया, बनारसी सैनी, राजू सिंह, सोनू सिंह और विजेंद्र सिंह सहित कई रिटेल दुकानदार शामिल थे।