पूर्ति विभाग ने की बाजार में छापेमारी
बागेश्वर। दीपावली पर्व पर जिला पूर्ति विभाग भी सक्रिय हो गया है। घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। टीम ने नगर के होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट आदि पर छापेमारी की। हालांकि टीम को बैरंग लौटना पड़ा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दीपावली पर्व पर सभी विभाग सक्रिय हो जाते हैं। जहां खाद्य सुरक्षा विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। वहीं, जिला पूर्ति विभाग ने भी मंगलवार से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। टीम ने तहसील रोड के होटल, ढाबों आदि पर छापेमारी की। दुकानदारों को घरेलू सिलेंडरों का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी। कहा कि वह कमर्शियल सिलेंडर का ही उपयोग करेंगे। पकड़े जाने पर सिलेंडर जब्त किया जाएगा और कार्रवाई भी होगी। छापेमारी अभियान से दुकानदारों में दिन भर हड़कंप मचा रहा। इधर, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए विभिन्न होटलों में छापेमारी की जा रही है। घरेलू सिलेंडरों के व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा। टीम ने तहसील मार्ग, गोमती पुल और माल रोड तक अभियान चलाया है।