सिंगल यूज प्लास्टिक का किया निस्तारण
पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत के स्वयं सेवियों ने गांव व आसपास के क्षेत्र से सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने आमजन से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की अपील की।
बुधवार को विद्यालय परिसर के साथ ही आसपास के गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विद्यार्थियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर उसे विद्यालय के अजैविक कचरादान में जमा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य व रासेयो के गढ़वाल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण कि जिम्मेदारी हम सभी की है। सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान पहुंचता है। कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पूरे देश में एनएसएस आच्छादित शिक्षण संस्थानों में एक अक्टूबर से तीस अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यशाला में विद्यार्थियों से अपने स्वजनों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की अपील की गई। इस मौके पर प्रियांशु पांथरी, आकाश रावत, शिव आशीष, ज्योति, सोनाली, सूरज आदि मौजूद रहे।