नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मामले की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने को डीएम को भेजा पत्र
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। राजस्व पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी दुकानदार के खिलाफ पोक्सो, छेड़छाड़, एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम को पत्र भेज दिया गया है।
तहसील पौड़ी के एक राजस्व क्षेत्र स्थित एक गांव की 12 वर्षीय बच्ची क्षेत्र के बाजार की एक दुकान में रबर व पेंसिल लेने गई थी। जहां दुकानदार ने बच्ची को अकेला देख उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची घर पहुंची और कमरे में जाकर रोने लगी। मां के पूछने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई। नाबालिग की मां ने राजस्व पुलिस को तहरीर सौंप आरोपी दुकानदार पर बेटी के साथ छेड़छाड़ करने, जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की। पीड़िता की मां ने राजस्व पुलिस से मामले में न्याय की गुहार करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कहा कि छोटी-सी बच्ची के साथ ऐसी घिनौनी हरकत हुई। इसके लिए आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाय। क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल ने बताया कि नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ पोक्सो, छेड़छाड़, एससीएसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि केस हस्तांतरण का आदेश मिलते ही मामले से जुड़े समस्त दस्तावेज रेगुलर पुलिस को तत्काल सौंप दिए जाएंगे।