पंचाली में बनेगा उत्तराखंड़ के शहीदों का स्मारक
चमोली। विकासखंड़ के पंचाली नामक स्थान पर उत्तराखंड़ राज्य के शहीदों का स्मारक की नींव राज्य स्थापना दिवस 9 नबंवर पर पड़गी। यह जानकारी स्थाई राजधानी गैरसैंण संयुक्त संर्घष समिति अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट एवं जसवंत बिष्ट ने संयुक्त रूप से दी। बताया कि स्मारक बनाने के लिए स्थानीय पंचाली के ग्रामीणों ने भूमिदान की है। इस स्मारक में 41 राज्य आंदोलनकारियों के साथ ही गैरसैंण राजधानी के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले मोहन सिंह नेगी बाबा उत्तराखंडी का भी नाम होगा। बताया कि स्मारक का ब्लू प्रिंट तैयार कर दिया गया है, समिति कई दिनों से स्थानीय जनसंर्पक में लगी हुई है अलबत्ता कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी इसमें सहयोग मिल रहा है। कहा कि 9 नवबंर राज्य स्थापना दिवस पर इसकी आधारशिला रखी जायेगी, कहा इस स्मारक बनाने के लिए सरकार से सहायता की अपील भी की गई है।