जीत सिंह पटवाल बने समिति के अध्यक्ष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: भरत महोत्सव आयोजन समिति की ओर से जीत सिंह पटवाल को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस दौरान कण्वाश्रम में होने वाले महोत्सव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई।
शनिवार को शिब्बूनगर में समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि नवम्बर में कण्वाश्रम में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय इस वार्षिक उत्सव में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु 22 विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। उक्त बैठक में आयोजन समिति 2022 के लिए अध्यक्ष पद पर जीतसिंह पटवाल, उपाध्यक्ष पी0एल0 खंतवाल, महिला उपाध्यक्ष इंदू नौटियाल, सचिव राजेन्द्र बिष्ट, रोहित बत्ता, कोषाध्यक्ष- विपिन जदली विकास देवरानी, प्रचार सचिव शशिभूषण अमोली संजय जोशी, सांस्कृतिक सचिव निशीथ माहेश्वरी व रेखा नेगी, क्रीडा सचिव सोहन भारद्वाज, देवेन्द्र बिष्ट, राकेश कंडवाल व सूरज रमोला को नियुक्त किया गया। महोत्सव संयोजक की जिम्मेदारी डी0पी0 बलूनी, दीपक कुकरेती एवं संरक्षक मंडल में शिव प्रकाश कुकरेती, सत्य प्रकाश थपलियाल, प्रकाश कोठारी, विजय माहेश्वरी, सत्य नारायण नौटियाल, शूरवीर खेतवाल को चयनित किया गया हे। स्वागत समिति में कण्वनगरी-कोटद्वार की समस्त सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष, सचिव व सदस्यों को रखा गया है। शशिप्रभा रावत, महानन्द ध्यानी जी, रिपुदमन सिंह बिष्ट, वीना रावत, पद्मेश बुडाकोटी, चन्द्र प्रकाश नैथानी, सोम नैथानी, योगेश गिलरा, विजय नौटियाल, सिन्धु कोठारी, सोनम कोठारी, आरती कण्डवाल, वीना बलूनी, नरेश कुमार, डॉ0 अनुराग शर्मा, अविरल पंत, विजयपाल कुकरेती, प्रवेश नवानी, राजीव थपलियाल, आशा रावत, सरिता मैंदोला, शोभा रावत, मीनू खान, शशि नैनवाल, कैलाश भारद्वाज, जनार्दन बुड़ाकोटी, कुलदीप मैंदोला, जनार्दन ध्यानी, विजय लखेड़ा, सुरेन्द्र आर्य, सी0पी0 डोबरियाल को भी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।