रुद्रप्रयाग में दो और लोग कोरोना संक्रमित
संवाददाता, रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में दो और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जांच रिर्पोट पॉजिटिव आने के बाद उनका कोटेश्वर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। जिले में अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। इधर, अब भी कई सैम्पल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है जिसमें कई संदिग्ध भी है।शुक्रवार सुबह आई रिर्पोट में जिले में दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह दोनों दिल्ली से आए थे जो, पूर्व में पॉजिटिव आए एक व्यक्ति के साथ दिल्ली से एक ही वाहन से आए थे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि इनमें एक अगस्त्यमुनि और दूसरा जखोली क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी 5 लोगों की आइसोलेशन वार्ड में निरंतर निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह पहले ही इंस्टीट्यूशन क्वारंटाइन में रह रहे थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जिनमें से कई सस्पेक्टेड की रिर्पोट आनी बाकी है। वहीं दूसरी ओर गांवों में क्वारंटाइन में रह रहे प्रवासी लोगों को कुछ दिक्कतें होने पर उन्हें सीधे आइसोलेशन वार्ड में भेजा जा रहा है जहां, उनके कोरोना जांच के सैम्पल भेजे जा रहे हैं। जिले में पूर्व में 3 पॉजिटिव मामले सामने आए थे जबकि 2 और मामले शुक्रवार को सामने आए, ऐसे में जिले में अभी तक 5 कोरोना पॉजीटिव केस आए हैं।