राष्ट्रीय एकता दिवस पर रकेट छोड़ने की विधि का किया गया प्रदर्शन
हल्द्वानी। केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, विशिष्ट अतिथि ब्लक प्रमुख ड़ हरीश बिष्ट और भागीरथी फाउंडेशन अध्यक्ष मनोज भट्ट रहे। भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने श्राष्ट्रीय एकता दिवसश् और एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सरदार पटेल की जीवनी से उदाहरण देते हुए कहा स्वतंत्रता कई महापुरुषों के त्याग और बलिदान के से मिला है और इसके धरोहर को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। वही वक्ता संदीप पांडे ने लोगों से सरदार वल्लभ भाई पटेल के कार्यों को आगे बढ़ाने की अपील की। जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सांस्तिक कार्यक्रम में विभागीय कलाकारों एवं मल्लिकार्जुन स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्तिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। खेलकूद में 100 मीटर, 200 मीटर, रिले रेस, तीरंदाजी, शूटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 90 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर लगाए ज्ञानवर्धक स्टल के द्वारा रकेट छोड़ने के विधि का भी प्रदर्शन किया गया।