बैडमिंटन डबल्स में रोहन-दीक्षित की जोड़ी बनी विजेता

Spread the love

 

जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय दिन छात्र-छात्राओं ने पूर्ण उत्साह और जोश के साथ प्रतिभाग किया। बैडमिंटन के डबल्स में रोहन-दीक्षित की जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अभिभावक कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में किरण पुंडीर, संगीता, कुसम, सरिता एवं ममता अपने-अपने वर्ग में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर
टॉफी रेस प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा बालिका वर्ग में अवनि ने प्रथम, अविका पंवार ने द्वितीय और अविका भंडारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में पूरब सिंह ने प्रथम, मयंक ने द्वितीय, राहुल पुरोहित तृतीय स्थान पर रहे। यूकेजी टॉफी रेस बालिका वर्ग में अवनि बहुगुणा, भाविका, दिव्यांशी, बालक वर्ग में शिवांश, आदित्य, दिव्यांशी, एलकेजी कक्षा बालिका वर्ग टॉफी रेस में आलिया, दिव्या, नैना, बालक वर्ग में सार्थक, आरव, प्रिंस ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक टॉफी रेस बालक वर्ग में सौम्या, श्रवण, नैतिक, बालिका वर्ग में श्रीनीति, सरिता, आश्रिता, कक्षा दो टॉफी रेस बालक वर्ग में मयंक, आरव, प्रिंस, बालिका वर्ग में समीक्षा, वेदिका, श्रेया ने क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर प्रधानाचार्य दान सिंह बिष्ट, कमल नौटियाल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *