नैनीताल में चोरी की वारदातों में शामिल दो गिरफ्तार
नैनीताल। पुलिस ने बीते दिनों हुई तीन चोरियों का खुलासा किया है। जिसमें दो आरोपियों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। टीम को विभाग की ओर से पुरस्त भी किया गया है। पिछले दिनों नैनीताल में लगातार चोरी की तीन घटनाएं हुईं थीं। एसएसपी के निर्देश पर सीओ विभा दीक्षित ने टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की खोजबीन शुरू कर दी। बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी मुकेश धामी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने मल्लीताल क्षेत्र से बीते दिनों एक बाइक व दो अधिवक्ताओं के घरों से टीवी, लैपटप समेत अन्य सामान चोरी किया। इसके अलावा भी वह कई छोटी चोरियों में शामिल था। उसने बताया कि वह चोरी किया सामान हल्द्वानी दमुवाढूंगा निवासी चंद्रशेखर को बेचता था। पूछताछ के बाद टीम ने दमुवाढूंगा पहुंचकर आरोपी चंद्रशेखर को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। सीओ ने बताया कि मुकेश धामी व चंद्रशेखर चनियाल केस दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसएसआई दीपक बिष्ट, एसआई अविनाश मौर्य, कांस्टेबल राधेश्याम, हरेंद्र तोमर, सोनू सिंह व अमित गलहोत शामिल रहे।