हाथियों ने मचाया आबादी क्षेत्र में उत्पात, ग्रामीणों में भगदड़
हल्द्वानी। धापला गांव में शनिवार रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। झुंड के आबादी क्षेत्र में घुसते ही ग्रामीणों में भगदड़ सी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं हाथियों के आतंक से निजात दिलाने को ग्राम प्रधान ने वन विभाग से गांव में चारों ओर चार दिवारी बनाने की मांग की है। शनिवार रात धापला गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर तांडव मचाया। लोग जान बचाने को घरों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे। हाथियों के झुंड ने गांव में जहां खड़ी फसल रौंद डाली वहीं कई ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर सामान इधर-उधर देंक दिया। झुंड ने एक बाइक भी तोड़ डाली। ग्रामीण पीतांबर, नीरज किरौला, आनंद सिंह आदि के घरों में झुंड ने जमकर तोड़फोड़ की। धापला प्रधान दया नंद आर्य ने वन विभाग अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हाथी कई बार गांव में तोड़फोड़ कर चुके हैं। प्रधान आर्य व ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव के चारों ओर चार दिवारी बनाने की मांग की।