गढ़वाल विवि के 10 स्वयं सेवी प्री-आरडी परेड के लिए चयनित
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 10 स्वयं सेवियों का चयन प्री-आरडी परेड-2022 के लिए हुआ है।
गढ़वाल विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम संयोजक प्रो. आरएस नेगी ने बताया कि पूर्व गणतंत्र दिवस परेड-2022 के लिए गढ़वाल विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना के दस स्वयंसेवी आगामी 12 से 21 नवंबर तक गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में प्रतिभाग करेंगे। प्रो. नेगी ने बताया कि इस परेड में उत्तराखंड से कुल 18 स्वयंसेवी प्रतिभाग कर रहें है। जिसमें 9 छात्र और 9 छात्राएं प्रतिभाग करेंगी। प्रो. नेगी ने बताया कि बिड़ला परिसर के तीन छात्र एवं तीन छात्राएं, टिहरी परिसर से एक, डीबीएस पीजी कॉलेज देहरादून से एक-एक छात्र-छात्रा तथा एक छात्रा हरिद्वार से भाग लेंगी। अन्य आठ स्वयंसेवी कुमाऊं विश्वविद्यालय से भाग लेंगे। टीम के लीडर के रूप में टिहरी परिसर की कार्यक्रम अधिकारी डा. अपर्णा सिंह रहेंगी। प्रशिक्षण के बाद छात्रों का चयन आरडी परेड के लिए किया जायेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम संयोजक प्रो. आरएस नेगी एवं उत्तराखंड के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी अजय कुमार अग्रवाल प्री-आरडी परेड के लिए चयनित हुई छात्र-छात्राओं को शुभकानाएं दी हैं।