मुठभेड़ के बाद फरार हुआ बदमाश गिरफ्तार
रुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस ने मुठभेड़ के फरार हुए बदमाश आकाशदीप को बैगुलडाम जीरो बंदे के पास गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आकाशदीप के पास से 315 बोर का अवैध तंमचा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया। बीते गुरूवार रात्रि नैनीताल व ऊधमसिंह नगर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए ग्राम बरा में आकाशदीप के ढाबे के पीटे खेत में बदमाशों को घेर लिया था। बदमाशो पर कुमाऊं ज्वैलर्स हल्द्वानी के स्वामी राजीव वर्मा पर फायरिंग का आरोप था। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गुरदीप सिंह के पैर में पुलिस की गोली लगी। पुलिस ने गुरदीप और उसके साथी देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मनोज अधिकारी, रमन कपूर और आकाशदीप भागने में कामयाब हो गये। पुलभट्टा पुलिस सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट की अगुवाई में पुलिस की टीमों का गठन किया गया था। सोमवार रात्रि पुलभट्टा पुलिस टीम को सूचना मिली कि वांछित बदमाश आकाशदीप ग्राम सहदौरा आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस बैगुल डाम के जीरो बंदे के निकट पहुंच गई। इस दौरान उन्हें बैगुल डाम की ओर से बाइक पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया।
पुलिस ने बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया। बाइक सवार ने अपना नाम आकाश दीप सिह पुत्र मलकीत सिह निवासी पंजाबी कालोनी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा उधमसिहनगर बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आकाशदीप के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया है।