योग्यता के आधार पर हो सुपरवाइजर का चयन
काशीपुर। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सुपरवाइजर की पदोन्नति वरिष्ठता एवं योग्यता के आधार पर करने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने सीएम को मांग पत्र भेजा। सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने गत वर्ष नवंबर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री से सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति के लिए आवेदन पत्र मांगे थे। सुपरवाइजर के पद पर लटरी सिस्टम से चयन किया जा रहा है। जो कि नियुक्ति के लिए निराधार है। इससे वरिष्ठ एवं सुयोग्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। सुपरवाइजर पद की चयन प्रक्रिया लटरी सिस्टम से हटाकर योग्यता एवं वरिष्ठता के आधार पर पारदर्शिता के साथ किया जाए। जिससे सुयोग्य कार्यकत्रियों को सुपरवाइजर की नियुक्ति मिल सके और विभाग को योग्य अधिकारी प्राप्त हो सके। इस दौरान उन्होंने अच्छा कार्य करने वाली कार्यकत्री को प्रोत्साहन करने की भी मांग की। यहां अंजू रानी, मीनाक्षी रानी, रेखा रानी, मिथलेश, नीलम देवी, पूनम, गुलशन जहां, चंचल देवी रहीं।