विपक्षी सदस्यों का जिला पंचायत में धरना जारी
बागेश्वर। जिला पंचायत में बजट आवंटन को लेकर चल रहा विवाद दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा है। बजट आवंटन व्यवस्था ठीक करने तथा सदन में महिला सदस्यों के साथ कोतवाल द्वारा की गई अभद्रता में कार्रवाई की मांग को लेकर जिपं उपाध्यक्ष समेत विपक्षी सदस्यों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। विपक्षी सदस्यों ने गुरुवार को भी जिला पंचायत परिसर में धरना दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि जब से जिला पंचायत का गठन हुआ तब से बजट आवंटन को लेकर जिपं अध्यक्ष मनमानी कर रही हैं। उनके क्षेत्र का विकास ठप हो रहा है। एक बार फिर 21 अक्तूबर की जिला पंचायत की बैठक में गलत बजट आवंटन हुआ है। विरोध किया तो सदस्यों के साथ अभद्रता की गई। अब सदस्य न्याय के लिए आंदोलन की राह पर हैं। जब तक न्याय नहीं मिलेगा वह यहां से नहीं उठेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नवीन परिहार, जिपं सदस्य हरीश ऐठानी, पूजा आर्या, गोपा धपोला, इंद्रा परिहार, सुरेश खेतवाल, रूपा कोरंगा तथा रेखा देवी आदि मौजूद रहे।