तामली में पेयजल समस्या से ग्रामीण परेशान
चम्पावत। चम्पावत के सीमांत क्षेत्र तामली के ग्रामीणों को पेयजल की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से पेयजल की समस्या के समधान के लिए प्रशासन को अवगत कराया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बुधवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्र के लोगों बूथ अध्यक्ष लक्ष्मीदत्त और जगत सिंह के नेतृत्व में सीएम र्केप कार्यालय में नोडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पानी की समस्या के निजात के लिए पेयजल लिफ्ट योजना की घोषणा की गई थी। लेकिन अभी तक इसमें कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी। कहा कि पेयजल लिफ्ट योजना को धरातल पर लाने के लिए सरकार संबंधित विभाग को निर्देशित करे। अन्यथा ग्रामीण उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।