महिलाओं की शिकायतों का समय पर करें निस्तारण: कुसुम

Spread the love

 

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया कोतवाली का निरीक्षण
महिलाओं से संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेने के दिए निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पुलिस को महिला अपराधों को गंभीरता से देने के निर्देश दिए हैं। कहा कि पुलिस की प्राथमिकता महिलाओं की शिकायतों का समय पर निराकरण करने की होनी चाहिए। महिलाओं की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने महिला शिकायत डेस्क में मौजूद शिकायत रजिस्टर की भी जांच की।
शुक्रवार को कोटद्वार पहुंची महिला आयोग अध्यक्ष ने कोतवाली का निरीक्षण किया। कहा कि महिला अपराध को गंभीरता से लिया जाए। इसमें कोताही बरती गई तो सख्त एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने हेल्प डेस्क में दर्ज शिकायतों के रजिस्टर को चेक किया और जानकारी ली कि किस तरह से कार्य हो रहा है और महिलाओं की कितनी शिकायतों पर कार्यवाही कर उनकी सहायता की गई है। उन्होंने मौके पर मौजूद एसएसआई जगमोहन रमोला और अन्य आरक्षियों को निर्देशित किया कि महिलाओं से अच्छा और सम्मानजनक व्यवहार करें तथा पीड़ित महिलाओं और किशोरियों से सरल और मधुर व्यवहार कर उनकी हर संभव सहायता करने का कार्य करें। कहा कि किसी भी राजनीतिक दबाव में महिला हितों की अनदेखी न करें। महिलाओं को समय पर न्याय मिलें यह पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इस मौके पर मंडी समिति के अध्यक्ष सुमन कोटनाला, पार्षद गायत्री भट्ट, निरुबाला खंतवाल, अनिता आर्य, सुनीता कोटनाला, मंजू जखमोला, सुनील गोयल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *