ब्लक स्तरीय खेल महाकुंभ का विधायक भगत ने किया शुभारंभ
हल्द्वानी। युवा कल्याण शिक्षा, खेल व पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ब्लक कोटाबाग स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ विधायक बंशीधर भगत ने किया। ज्ञान प्रकाश इंटर कलेज धमोला में शुरू हुए महाकुंभ के पहले दिन शुक्रवार को एथलीट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर विधायक भगत ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें बधाई दी। कहा कि पढ़ाई के साथ ही खेल भी जरूरी है, आज विभिन्न खेलों के माध्यम से युवा अपने देश, प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पहले क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डीएन कांडपाल, कलेज प्रबंधक फादर शेखर, प्रधानाचार्य सुखराम चंद ने विधायक भगत, प्रमुख रवि कन्याल समेत अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया। यहां तीन दिन तक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी मनमोहन बसेड़ा ने किया। पहले दिन एथलीट के विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी श्याम चंद्र, खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट, ब्लाक खेल समन्वयक पीपी गर्जोला, नमीता पाठक, वीरेंद्र माटेला, प्रधान चंद्र प्रकाश बुधलाकोटी, मदन बधानी, तारा चंद्र पांडे, सीमा कबड़वाल, कमलेश कुमार सती, ड़ मंगल बिष्ट रहे।