महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ले युवा
तीन दिवसयी आर्य महासम्मेलन का हुआ समापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार में आयोजित तीन दिवसीय आर्य महासम्मेलन का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान वक्ताओं ने युवाओं से महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की। कहा कि युवा देश का भविष्य होता है। वहीं, महासम्मेलन के अंतिम दिन 21 कुंडीय यज्ञ का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अंकित आर्य ने अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। गुडगांव से पहुंचे वक्ता दिनेश रावत ने कहा कि हमें बेहतर समाज निर्माण में आपना योगदान देना चाहिए। इसके लिए युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है। गुरुकुल कांगड़ी विश्व विद्यालय से पहुंचे योगेंद्र आर्य राहुल आर्य, आचार्य गौतम ने राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति एवं युवा शक्ति की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि युवक देश के कर्णधार होते हैं। देश व समाज का भविष्य उनपर ही निर्भर रहता है। अभिभावकों को अपने बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहिए। इस मोके पर आनन्द कुमार, डां अनिल कुमार, आचार्य सत्यप्रिय, नवीन चन्द्र उनियाल, सूरवीर खेतवाल, कमल,रणजीत सिंह, बलदेव सिंह प्रतिहार, लक्ष्मी देवी, सब्बल सिंह, सौभाग्य देवी, नरेन्द्र चौहान,अनिल बत्रा,महेश वर्मा, दयानंद तिवारी, आनन्द प्रकाश, विभु ग्रोवर, हिमांशु आर्य, प्रवीण आर्य,डीपी याद्या, ज्ञानचंद, सुधीर गुलाटी आदि मौजूद रहे।