चार क्षय रोगियो को गोद लिया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में टीबी मुक्त अभियान के तहत महाविद्यालय निक्षय मित्र कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के गांवों के 4 क्षय रोगियो को गोद लिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों द्वारा 50 साल के मखनलाल निवासी मलंण गांव, 72 साल के किशनलाल निवासी ढिमकी, 56 साल की जमोली देवी, निवासी छीणी व 74 साल के उमेद सिंह, निवासी सींधो को निर्धारित खाद्य पोषण किट प्रदान की गई। बताया गया कि इन सभी की महाविद्यालय परिसर द्वारा हर संभव मदद की जाएगी।