करंट लगने से एक महिला की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : तहसील सतपुली के विकास मोहल्ला वार्ड में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। महिला नहाने के लिए बाथरूम में गई थी, इसी दौरान महिला को करंट लग गया। जिससे वह जोर से चिल्लाई। जिस पर परिजनों और पड़ोसियों द्वारा बाथरूम का दरवाजा तोड़कर महिला को बाहर निकालकर हंस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचनामा व कोटद्वार बेस अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है ।
राजस्व निरीक्षक अमित नेगी ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे नगर पंचायत सतपुली के विकास मोहल्ला वार्ड में रहने वाली वैशाली पत्नी विकास रावत, उम्र 26 वर्ष नहाने के लिए बाथरूम में गई थी। जहां करंट का झटका लगने से वैशाली जोर से चिल्लाई। जिस पर परिजनों और पड़ोसियों द्वारा बाथरूम का दरवाजा तोड़कर वैशाली को बाहर निकालकर हंस अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने वैशाली को मृत घोषित कर दिया। पंचनामा और कोटद्वार बेस अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।