जयन्त प्रतिनिधि ।
कोटद्वार: पशुपालन विभाग की ओर से रिखणीखाल ब्लाक के ग्राम जुई के पंचायतघर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को पशुओं की लंपी बीमारी सहित अन्य बीमारियों पर जागरूक किया गया। इस दौरान क्षेत्र प्रसार अधिकारी हर्ष मोहन सिंह नेगी ने लंपी बीमारी को लेकर फैल रहे भ्रम को दूर करने के साथ ही ग्रामीणों को पशुओं में टीका लगवाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।