कुमाऊं कमिश्नर ने सुनी जनता दरबार में जन समस्याएं
हल्द्वानी। शनिवार को र्केप कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में कमिश्नर दीपक रावत ने जन समस्याएं सुनीं। मंडलभर से आए फरियादियों ने समस्याएं दर्ज कराई। कई समस्याओं का निस्तारण कर शेष मामलों में अफसरों को निर्देश दिए। जजफार्म निवासियों ने क्षेत्र में मशरूम प्लांट से फैल रहे वायु व ध्वनि प्रदूषण की शिकायत दर्ज कराई। गौलापार निवासी हंसा ने बताया कि उन्होंने चिटफंट कंपनी को 13़89 लाख जमा कराए थे, लेकिन कंपनी बंद हो जाने के बाद उन्हें पैसा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कंपनी प्रबंधन से धनराशि वसूलने का अनुरोध किया।
आशा वर्करों के गर्भवती महिलाओं को उपचार के लिए महिला चिकित्सालय में न ले जाकर प्राइवेट चिकित्सालयों में ले जाने का मामला कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में पहुंचा। जिसे गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर ने महिला चिकित्सालय की सीएमएस ड़ ऊषा जंगपांगी को कार्यालय तलब किया। उन्होंने ड. जंगपागी को आशा वर्करों का डाटा और अभिलेखों के साथ 26 नवंबर को र्केप कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।