वरिष्ठ भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी ने पेयजल लाईन लीकेज ठीक करायी
हरिद्वार। तीन माह से पेयजल लाईन लीकेज को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने ठीक कराया। पेयजल लाईन में लीकेज के चलते ज्वालापुर स्थित वार्ड नं़42 सोनिया बस्ती के लोग परेशान थे। अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद लीकेज ठीक नहीं हो पायी। समस्या का पता चलने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने जलसंस्थान के अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान करने की मांग की। शनिवार को जलसंस्थान के कर्मचारी बस्ती में पहुंचे और पेजयल लाईन में लीकेज को ठीक किया। बस्ती के लोगों ने मनव्वर कुरैशी का आभार जताया। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि जनहित के मुद्दो को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। तीन माह से सोनिया बस्ती के लोग पानी की लीकेज से परेशान थे। राहगीरों को आवाजाही में भी दिक्कतें आ रही थी। सड़क पर पानी बह रहा था। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि मूलभूत सुविधाओं के लिए जनता के हक की लड़ाई को लड़ा जाएगा। जनसमस्याओं के निराकरण में हरसंभव मदद करूंगा। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के विकास में अनेकों योजनाएं संचालित कर रहे हैं। मूलभूत सुविधाएं वार्ड के नागरिकों को प्राप्त करनी चाहिए।