रुद्रपुर। पंचायत भवन परिसर शांतिपुरी में सोमवार को गांव के 24 अनुसूचित जाति किसानों को अनुसूचित जाति उप जाति योजना से उद्यान विज्ञान विभाग की ओर से षि उपकरण बांटे गए। ये उपकरण किसानों को पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा, प्रधान चंद्रकला, बिशन कोरंगा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा ने संयुक्त रूप से बांटे। कार्यक्रम आयोजक अखिल भारतीय शोध परियोजना पंतनगर के ड़ अजीत कपूर व धनसारा शर्मा ने लाभार्थी किसानों को बधाई दी और मिले हुए उपकरणों को अपने षि आय को बढ़ाने में उपयोग करने की अपील की। कार्यक्रम में महिला समूह की अध्यक्ष कविता तिवारी, नीरज बिष्ट, प्रकाश राम, शेर राम नेता, भागिरथी देवी, पुरूषोतम डिमरी आदि मौजूद रहे।