नौगांव में आयोजित सात दिवसीय पांडव नृत्य संपन्न
उत्तरकाशी। रवांई घाटी क्षेत्र के नौगांव गांव में सात दिवसीय पांडव नृत्य का आयोजन किया गया। पांडव नृत्य का समापन सारंगी नृत्य के साथ किया गया। पांडव नृत्य में पहुंचे दूर दूर से लोगों ने पांडव नृत्य की विभिन्न प्रस्तुतियों का खूब आनंद लिया। नौगांव गांव में सात दिनों से चल रहे पांडव नृत्य का विधिवत पूजा अर्चना के साथ समापन हो गया है। पांडव नृत्य के दौरान ग्रामीणों में शामिल पांडवों के पश्वा संजय रावत, उपेन्द्र रावत, इंद्रसिंह, चौन सिंह, जोड़गी देवी, जगतमा देवी, भागू देवी, रीता देवी, शोबन देवी, बासू देवी, मीना देवी, बसन्ती देवी, प्रमीला, सुशीला, बिजय सिंह, विजयपाल सिंह,नरेश रावत, अनिल रावत, आनन्द रावत, अरविंद रावत, किशन रावत अमित रावत आदि ने पांडवों के विभिन्न पात्रों का पारंम्परिक वेशभूषा में अभिनय किया तथा इन सात दिनों में पांडव नृत्य के साथ-साथ गैंडा नृत्य, हाथी व घोड़ा नृत्य, सारंगी नृत्य सहित पांडव कालीन विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया।