छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर फूंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला
हल्द्वानी। छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न होने से नाराज छात्रनेताओं ने गुरुवार को एमबीपीजी कलेज में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ड़ धन सिंह रावत पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए नैनीताल रोड पर उनका पुतला भी फूंका गया। छात्रनेताओं ने ऐलान किया है कि यदि मांग न मानी गई तो पूरे प्रदेश में सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। एमबीपीजी कलेज में प्रदर्शन के दौरान चीफ प्रक्टर ड़ संजय खत्री से भी छात्रनेताओं की जमकर नोंकझोंक हुई। इसके बाद प्राचार्य ड़ एनएस बनकोटी के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें छात्रनेताओं का कहना है कि बीते दो सालों से कोरोना के कारण छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए। अब स्थिति ठीक होने के बावजूद छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। झूठे आश्वासन देकर उच्चशिक्षा मंत्री छात्रों के आंदोलन समाप्त करवा रहे हैं। प्रदेश के कलेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों का नेतृत्व न होने के कारण ही अंकिता हत्याकांड, भर्ती घोटाला, विधानसभा में नियम विरुद्घ भर्ती जैसे शर्मनाक मामले बढ़ रहे हैं। छात्रनेताओं ने कहा कि पूर्व में उच्च शिक्षा विभाग के एक अफसर द्वारा 15 दिनों में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने का आश्वासन आंदोलित छात्रों को दिया था। मगर, 15 दिन पूरे होने के बावजूद चुनाव कराने के कोई आसार प्रदेश में नजर नहीं आ रहे हैं। मांग उठाई कि अंकिता हत्याकांड, विधानसभा भर्ती, भर्ती घोटाले जैसे मामलों की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। साथ ही जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित की जानी चाहिए। प्रदर्शन करने वालों में निहित नेगी, सौरभ कुमार, करन सिंह बिष्ट, गीता कुंवर, दीपक पलड़िया, प्रकाश सम्मल, हर्ष त्रिपाठी, यश कुमार, दक्ष माशीवाल, मदन गौनिया, भरत केशरवानी, कनिका कस्तूरा आदि शामिल रहे।