बड़कोट में अनुदान के लिए दिव्यांग छात्र धरने पर
उत्तरकाशी। हाथों में तख्तियां लेकर विजया पब्लिक स्कूल तुनालका के दिव्यांगजन छात्रावास के दृष्टि बाधित दिव्यांग छात्र-छात्राएं बड़कोट तहसील परिसर में धरने पर बैठे हैं। इन दिव्यांग छात्रों के लिए अनुदान नहीं मिलने पर विद्यालय प्रबंधन एवं छात्रों ने तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पिछले दो सालों से विद्यालय को अनुदान नहीं मिल पाने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे इन छात्रों को मजबूरन हड़ताल करने को विवश होना पड़ा है। पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार विजया पब्लिक स्कूल तुनालका के दृष्टि दिव्यांगजन छात्रावास के दिव्यांग बच्चे शुक्रवार को अनुदान की मांग को लेकर विद्यालय प्रबंधन के साथ बड़कोट तहसील कार्यालय पहुंचे तथा यहां प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए हैं। पूर्व में विद्यालय प्रबंधन समिति के साथ छात्रों ने बड़कोट एसडीएम को ज्ञापन देकर अनुदान को लेकर उचित कार्यवाही की मांग की तथा छात्रों की मांग पूरी नहीं होने पर 25 नवंबर से तहसील कार्यालय में धरने पर बैठने को लेकर अल्टीमेटम दिया था। उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत बड़कोट तहसील के तुनालका में संचालित विजया पब्लिक स्कूल में उत्तरकाशी और टिहरी जिले के 50 दृष्टि बाधित दिव्यांग बच्चों को पढाई लेकर रहने व भरण पोषण की सुविधा दी जाती है। यहां पढ़ रहे इन दृष्टि बाधित बच्चो के भरण पोषण के लिए सरकार से अनुदान मिलता था, जो पिछले दो सालों से नहीं मिल पा रहा है। जिससे यहां खाद्यान्न और जरुरी सामान का दृष्टि बाधित स्कूल प्रबंधन पर लाखों का कर्ज हो गया है और अब आर्थिक संकट से जूझ रहे इन बच्चों के सामने खाने आदि की समस्या खड़ी हो गई है।
विद्यालय प्रबंधन द्वारा लगातार भारत सरकार से बच्चों के लिए अनुदान के सम्बंध में पत्राचार करने के बाद भी कोई जवाब और सहायता नहीं मिल पा रही है, जिस कारण अब विजय पब्लिक स्कूल समिति ने बच्चों को साथ लेकर आन्दोलन करने मजबूर हो गए हैं।