घुड़दौड़ी कालेज में लिखा विवादित नारा, मुकदमा दर्ज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जीबीपंत इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान घुड़दौड़ी विवादों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में है। कालेज परिसर के अंदर सांप्रदायिक माहौल खराब करने का मामला सामने आया है। यहां कालेज परिसर के एक कमरे के बाहर एक विवादित धार्मिक नारा लिखा गया है। इस पर विश्व हिन्दू परिषद ने कड़ी आपत्ति जताई है।
विष्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने इस संबंध में डीएम और एसएसपी से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिलाधिकारी पौड़ी ने भी मामले को गंभीरता से लेकर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। जीबीपंत इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी संस्थान में शरारती तत्वों द्वारा परिसर के ही एक कमरे के बाहर आपत्तिजनक धार्मिक नारा लिख दिए जाने के बाद कालेज प्रशासन सकते में आ गया है। कालेज परिसर में कमरे के बाद इस तरह का विवादित नारा लिखे जाने से सवाल उठ रहे हैं। विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने इस तरह की हरकत पर कड़ी आपत्ति जताई है। परिषद ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिषद के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह असवाल ने इस संबंध में डीएम और एसएसपी से भी मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व कालेज का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। विवादित धार्मिक नारा लिखे जाने से विश्व विन्दू परिषद के लोग भारी गुस्से में हैं।