सुयश ने दिए विद्यालय को दिए डेढ़ लाख रुपये
धूमधाम से मनाया गया हंस सनराइज चिल्ड्रन एकेडमी का रजत जयंती समारोह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार/सतपुली
कोटद्वार: हंस सनराइज चिल्ड्रन एकेडमी सतपुली का रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृ ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सुयश रावत ने विद्यालय को डेढ़ लाख रुपये दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय क्षेत्र के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहा है।
विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य सुयश रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजना वर्मा व त्रिलोक सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से दी प्रज्जवलित कर किया। मुख्यअतिथि सुयश रावत ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कहा कि एक बेहतर लक्ष्य ही हमें जीवन की उन्नती पर ले जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विद्यालय को डेढ लाख रुपये की धनराशि भी दान की। विद्यालय के प्रबंधक बीपी बिजल्वाण ने कहा कि विद्यालय पिछले तीन वर्षों से बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा मुहैया करवा रहा है। आज विद्यालय के बच्चे देश के विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अव्वल विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अंजली बिजल्वाण, वेद प्रकाश वर्मा, बृजमोहन सिंह, उम्मेद सिंह रावत, विनोद घिल्डियाल, मालती जुयाल, गंगा खतवाल, ममता ध्यानी, राय सिंह, आशा नेगी, आदि मौजूद रहे।