चमोली में आबादी में दिख रहे गुलदार
चमोली। गुलदार अब आबादी वाले इलाकों आ धमके हैं। गोपेश्वर के पोखरी बैंड इलाके, महाविद्यालय गोपेश्वर के आसपास, नैग्वाड़ और बंज्याणी सहित अन्य इलाकों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कहीं जोड़ों में तो कहीं अकेले ही गुलदार खुले आम रिहायशी इलाकों में देखे जा रहे हैं। मार्निंग वाक पर चल रहे लोगों को भी गुलदार दिखे। कहीं घर के आंगन में तक गुलदार दिखे। गुलदारों के आबादी में आने जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने गश्त की। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह ल कलेज कलोनी में गुलदार दिखाई दिया। गुलदार के आशादीप इलाके में आने की सूचना मिलने पर रेंजर बलवीर सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गश्त की।