पांच सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई न होने पर छात्र करेगें आंदोलन
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय बिड़ला परिसर के छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण को समस्याओं से संबंधित पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। कहा मांगों पर कार्रवाई न होने पर छात्रों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
छात्रों का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता चैतन्य कुकरेती ने पुस्तकालयों की व्यवस्था में सुधार किए जाने, अगले शिक्षा सत्र में पुस्तकालयों में पर्याप्त पुस्तकें उपलब्ध करवाए जाने, विश्वविद्यालय के प्रॉस्पेक्टस में भी सभी स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं का नाम और फोटों को स्थान दिया जाने, छात्रावासों की मरम्मत और अध्ययनरत निर्धन छात्र छात्राओं को छात्रवृद्धि उपलब्ध करवाए जाने व चौरास परिसर के छात्रों की सुविधा के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि उक्त सभी मांगों पर विवि के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएस नेगी ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। कहा जल्द ही छात्रों की समस्याओं का निदान होगा और उन्हें उक्त सभी सुविधाएं मिलेंगी। ज्ञापन देने वालों में गौरव राणा, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, यश कुकरेती, मयंक बहुगुणा, राहुल चौधरी, रोहन आदि शामिल रहे। (एजेंसी)