सख्ती के बाद भी नाबालिग दौड़ा रहे वाहन
बागेश्वर। पुलिस की सख्ती के बाद भी नगर में नाबालिग दोपहिया वाहन चलाना बंद नहीं कर रहे हैं और न ही अभिभावक इस पर जागरूक हैं। जिससे अन्य वाहन चालकों और राहगीरों को खतरा बना हुआ है।
पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार के आदेश पर पुलिस द्वारा नाबालिग बच्चों को स्कूटी व अन्य वाहन चलाने पर अंकुश लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन यह अभियान फिलहाल मूर्त रूप नहीं ले पाया है। अब भी कई नाबालिग वाहन लेकर विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में पहुंच रहे हैं। नदीगांव, तहसील मार्ग के विकास भवन मार्ग, माल्ता, मंडलसेरा बाइपास, कपकोट मार्ग आदि मार्गों में नाबालिग वाहन दौड़ाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा आरे-द्यांगण बाइपास, कई पार्किंग स्थलों, सैंज में ठंडी सड़क के पास आदि स्थानों में कई नशेड़ी युवा भी देखे जा रहे हैं। विभिन्न संगठनों का मानना है कि सख्ती के बाद भी नहीं मान रहे अभिभावक और छात्र-छात्राओं पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नाबालिग बच्चों द्वारा किए जा रहे बाइक स्टंट को रोकने के लिए अब सीपीयू की आवश्यकता महसूस होने लगी है। बता दें कि पूर्व में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने सीपीयू का गठन किया था। जिससे कानून व्यवस्था में सुधार आया था। लेकिन सीपीयू के हटते ही कानून व्यवस्था काफी प्रभावित हुई है।